भारतीय समाज में महिलाओं को हमेशा से ही कमजोर और नाजुक समझा जाता है। वहीं, बात जब पहलवानी की हो औरतों को इस खेल के लायक नहीं समझा जाता। हालांकि दुनिया में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने पहलवानी यानि बॉडी बिल्डिंग में अपना नाम कमाया। वहीं, इस लिस्ट में अब श्रीनगर की रहने वाली साइमा उबैद का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने पावर-लिफ्टर कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की।<br /><br />#SaimaUbaidPowerlifter